विद्युत कार्मिकोका राज्य स्तरीय सांकेतिक प्रदर्शन जयपुर में 19 को

केकड़ी(पवन राठी)/अजमेर रोड स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड केकड़ी में भगवान श्री विद्युतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में राजस्थान तकनीकी विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन व अजमेर डिस्कॉम विद्युत कर्मचारी संघ- शाखा इंटक केकडी के तत्वाधान में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री विजय कुमार राजावत द्वारा की गई मीटिंग में 10 सूत्री मांग को लेकर निर्णय लिया गया दिनांक 19 -10 -2022 को विद्युत भवन जयपुर में 1 दिन का प्रदेश स्तर के आह्वान पर सामूहिक एवं सांकेतिक प्रदर्शन कीये जाने की रूपरेखा तैयार की गई उक्त प्रदर्शन में सभी कर्मचारियों का शत-प्रतिशत भागीदारी लेना सुनिश्चित किया गया इस प्रदर्शन हेतु सामूहिक रूप से श्रीमान सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड केकड़ी को अवकाश का प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें सभी कर्मचारियों के हस्ताक्षर थे । मीटिंग में राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री विनोद कुमार जोशी जिला संगठन मंत्री श्री बबलू राम गुर्जर जिला सचिव श्री रईस अहमद केकड़ी शाखा अध्यक्ष श्री सतवीर सिंह जी हाडा केकड़ी शाखा सचिव श्री मनीष जांगिड़ एवं अजमेर डिस्कॉम कर्मचारी संघठन शाखा केकडी के कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार माली तथा मुकेश खारोल , महावीर कुमावत ,राम अवतार माली, अनिल कुमावत , राकेश गुर्जर, चंद्रदीप सिंह, हनुमान माली, सत्यनारायण प्रजापत, लोकेश महावर, गणेश धोबी, भंवर लाल जाट, हेमराज मेघवंशी ,पवन प्रजापत, नेमी चंद सैनी ,मुकेश कोली, नरोत्तम महावर, बाल किशन बेरवा ,बुद्धि प्रकाश मीणा, दिनेश कुमार माली, शंकर रेगर, नाथू लाल महावर, भागचंद वैष्णव ,चंपालाल प्रजापत सहित अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!