18 अक्टूबर 22- भारतीय सिन्धु सभा, राजस्थान न्यास की ओर से राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली के सहयोग से राज्य भर में सिन्धी सर्टीफिकेट, डिप्लोमा कोर्स व एडवांस डिप्लोमा के शिक्षण प्रारम्भ किये गये हैं।
भाषा एवं साहित्य मंत्री डॉ. प्रदीप गेहाणी ने बताया कि वर्ष 2022 में प्रदेश के 18 जिलों मेे 75 केन्द्रों पर सिन्धी शिक्षा मित्रों के माध्यम से शिक्षार्थियों को सर्टीफिकेट, डिप्लोमा कोर्स व एडवांस डिप्लोमा कोर्स की पढाई हेतु शिक्षण व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। जिसमें 33 सुपरवाइजर समन्वय बनाकर 178 कक्षाओं में 75 सिन्धी शिक्षा मित्रों के सानिध्य में 2291 विद्यार्थी अध्ययनरत है। सर्टीफिकेट कोर्स में 1073 विद्यार्थी, डिप्लोमा कोर्स में 749 व एडवांस डिप्लोमा कोर्स में 469 विद्यार्थियों को इस पाठयक्रम का अध्ययन कराया जायेगा। अध्ययन के पश्चात् परीक्षा पास करने पर प्रमाण पत्र राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद नई दिल्ली से प्राप्त कर वितरित किये जायेगें।
प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी ने कहा कि शिक्षण हेतु अजमेर, भीलवाडा, उदयपुर, जयपुर, अलवर, अनूपगढ, हनुमानगढ, पाली, बालोतरा, कोटा, बीकानेर, नसीराबाद, ब्यावर, निवाई खैरथल, स्माइलपुर, सिरोही, सुमेरपुर में कक्षायें आयोजित की जा रही है, जिसमें नवलकिशोर गुरनाणी, गिरधारी ज्ञानाणी, महेश टेकचंदाणी, घनश्याम मेंघवाणी, दीपेश सामनाणी, प्रकाश फुलाणी, टीकम पारवाणी, वासदेव बसराणी, राधाकिशन शिवलाणी, दिलीप ज्ञानचंदाणी, वीरूमुल पुरसवाणी, नवीन मनवाणी, टीकमदास केवलाणी, शिल्पा नाजवाणी, रमेशचंद केवलाणी, हेमनदास, राजकुमार, निशा बालाणी, नीतू खाजनाणी, नरेश कुमार टहिल्याणी, ललित भारती, लालचंद नखवा, गुलाबराय मीरचंदाणी, खूबचंद, रेखा बहेरवाणी, कविता कारवाणी, ललिता मंघाणी, नारायणदास परनामी, दिव्या व ज्योति, जितेन्द्र कुमार नृसिंघाणी, हरीश गुरनाणी, रोहित जसवाणी अपनी सेवायें दे रहे हैं।
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने कहा कि वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में अलग अलग गतिविधियां हो रही है। सिन्ध के गौरवमयी इतिहास की जानकारी युवाओं को देने के लिये यह कक्षायें अधिक प्रेरणादायी है। राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि ऐसे कोर्स का शिक्षण भारतवर्ष के राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, उतरप्रदेश महाराष्ट्र, छतीसगढ सहित अन्य प्रदेशों में भी आयोजित किया जा रहा है।
(ईश्वर मोरवाणी)
प्रदेश महामंत्री,
मो.9414349864