केकड़ी 18 अक्टूबर(पवन राठी)
अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरूपति महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देकर लहराया परचम। संस्था के सचिव महेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि अजमेर रोड बिजासन माता मंदिर के सामने लॉर्ड तिरूपति महाविद्यालय में सत्र 2021- 22 बीएससी द्वितीय वर्ष विज्ञान गणित वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। उपाध्याय ने बताया कि बीएससी पार्ट द्वितीय में कुल 119 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें 114 प्रथम श्रेणी एवं 5 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। संस्था सचिव ने बताया कि बीएससी द्वितीय वर्ष विज्ञान वर्ग में फिजा पुत्री सराफत अली 83.85 प्रतिशत प्रथम स्थान, ज्योति रेगर पुत्री दिनेश कुमार रेगर 83.70 प्रतिशत द्वितीय स्थान, दिग्विजय सिंह पुत्र भीम सिंह 83.25 प्रतिशत तृतीय स्थान रहे। वही गणित वर्ग में संजना वैष्णव पुत्री भंवरलाल वैष्णव 76.14 प्रतिशत प्रथम स्थान , वसुंधरा हाडा पुत्री भगवान सिंह 76.00 प्रतिशत द्वितीय स्थान तथा राधा कुमारी साहू पुत्री गोविंद साहू 73.03 प्रतिशत तृतीय स्थान रही। संस्था के वरिष्ठ लिपिक दुर्गा लाल कुमावत ने बताया कि वर्तमान सत्र में बीए पार्ट फर्स्ट एवं बीएससी पार्ट प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। वंचित छात्र छात्राओं को इन दोनों कक्षाओं में प्रवेश लेने का अवसर है। संस्था के मुख्तार मोहम्मद ने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी कर दिया जिन छात्राओं को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए अपना प्रवेश कराकर भाग ले सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्याख्याता शंकर लाल मेघवंशी ,आशीष लक्षकार, लाल चंद साहू ,केदार जाट, अनिल वर्मा , प्रह्लाद कुमावत , विक्रम सेन,दुर्गा लाल कुमावत, सीपी शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा ,जितेंद्र शर्मा सहित मौजूद थे।