*इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी का दिवाली मिलन कार्यक्रम में दिया सर्वधर्म सदभाव का संदेश*

अजमेर। मिले सुर मेरा तुम्हारा की कड़ी में इण्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी का गीत संगीत में अल्लाह ही अल्लाह कर प्यार और प्यार बांटते चलो गीत सुनाकर सर्वधर्म सदभाव का संदेश के साथ दिवाली मिलन कार्यक्रम सानंद संपन्न हुआ । सभी सदस्यों ने एकल और युगल गीतों , देश भक्ति , भजन और रोमांटिक तथा दर्द भरे गीतों से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी ।

अध्यक्ष निर्मल परिहार सांस्कृतिक प्रभारी प्रणय नंदी हनीफ मोहम्मद और दयाल प्रियानी , महेश लौंगानी ने आगंतुकों का स्वागत किया ।
भारती नंदी और डॉ लाल थदानी के साथ विजय शर्मा और सभी सदस्यों ने ये तो सच है कि भगवान है समूह गीत गाकर समां बांध दिया । निर्मल परिहार, कुंज बिहारी लाल, प्रणय नंदी हनीफ मोहम्मद और दयाल प्रियानी , महेश लौंगानी, लक्ष्मण हरजानी,कमर जहां,शकील खान,डॉ. अजीत सिंह, डॉ सतीश शर्मा, गोपेन्द्र सिंह राठौड़, उषा मित्तल, रश्मि मिश्रा, पुष्पा क्षेत्रपाल, रजनी चंदावत, नानग सिंह, डेसमंड फ्रेंकलिन, रजनीश मैसी, लता लखियानी, गीतांजलि नंदी, पियूष गुप्ता, डॉ अभिषेक माथुर , देवीसिंह भाटी, फरहान खान, विजय हलदानिया, गुलाब वर्मा, प्रकाश झमटानी , पुष्पा क्षेत्रपाल , नीरज श्रीवास्तव , चतुर्भुज प्रियानी , अब्दुल कुरेशी, शरद शर्मा, आदि की उम्दा गायकी रही ।लक्ष्मण चैनानी, गोपेंद्र, कमरजहां और मंजू चैनानी ने व्यवस्था संभाली । महासचिव कुंज बिहारी ने सुंदर गाने के माध्यम से आज की रात मेरे दिल की सलामी लेले गाकर सब का आभार व्यक्त किया ।

डॉ लाल थदानी
8005529714

error: Content is protected !!