दिनांक 01.11.2022 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. शोकरण पुत्र लादू निवासी मेवदाकलां ने अवगत कराया कि प्रार्थी का वारिसनामा खोलने में पटवारी द्वारा आनाकानी की जा रही है। प्रार्थी ने वारिसनामा खुलवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
2. प्रार्थीगण ग्राम बघेरा ने अवगत कराया कि बघेरा सहकारी समिति में खाद्य वितरण करने में आनाकानी की जा रही है जिससे यूरिया खाद की पूर्ति नही हो पाने के कारण छोटे किसानो को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थीगण ने व्यवस्था को सुचारू करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने उपनिदेषक, कृषि विभाग को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
3. आलम काठात, उपसरपंच, ग्राम पंचायत नाडी, पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि मैदा का बाड़िया में स्थित बालाजी माईन्स का मलबा ग्राम नाडी के जानवरो के चारागाह में डाला जा रहा है। प्रार्थी ने अवैध डम्पिंग का कार्य रूकवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किये है।
4. ग्रामवासी केकडी ने अवगत कराया कि मैसर्स बन्ने सिंह चौहान, भवन ठेकेदार ने पशु चिकित्सालय भवन का निर्माण करवाया था। भवन निर्माण हेतु काम में लिये गये लैबर, पत्थर, रेत गीटी, सीमेंट, सरिया आदि का भुगतान ठेकेदार द्वारा बिल पास नही होना बताकर, नही किया जा रहा है। जबकि ठेकेदार ने बिल पास करवा लिये है। प्रार्थीगण ने भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने उपनिदेषक पशुपालन विभाग, अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया।
5. पूरणमल रेगर, पंचायत समिति सदस्य, भिनाय ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत देवलियांकला में होने वाली मीटिंग की सूचना नही दी जाती है। सरपंच केवल कागज में ही मीटिंग की खानापूर्ति कर देते है। प्रार्थी ने ग्राम पंचायत पर कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है। जिस प्रकरण में श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किये है।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर ने जिला परिषद के अधीन संचालित विभिन्न योजनान्तर्गत किसी तकनीकी त्रुटि के कारण लम्बित कार्यो को शीघ्रताषीघ्र कर्मीपूर्ति कर स्वीकृति जारी करने के आदेष संबंधित अधिकारीयों को प्रदान किये साथ ही सहायक अभियन्ता महानरेगा से योजना की प्रगति पर चर्चा कर जिला परिषद स्तर पर लम्बित ग्रामीण जनहितेषी कार्य जैसे खेल मैदान, माडल तालाब, श्मषान विकास कार्य, पशु आश्रय स्थल आदि कार्यो की स्वीकृति जारी करने के निर्देष प्रदान किये।
जिला प्रमुख अजमेर को जनसुनवाई में एवं विगत साधारण सभा में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत स्तर एवं पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारीयों एवं ग्राम विकास अधिकारीयों द्वारा सभा व बैठको का आयोजन किया जाता है किन्तु बैठक आयोजन की किसी प्रकार की सूचना हमें उपलब्ध नहीं कराई जाती है जिससे ग्रामीण स्तर के कई विकासात्मक बिन्दु व परिवेदानाओ के निस्तारण हेतु कार्यवाही नहीं हो पाती है और नहीं उचित प्रस्तावों पर कार्यवाही की जाती है । प्रकरण के संबंध में जिला प्रमुख अजमेर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को सम्मानीय जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों को बैठक में आमंत्रित करने व उनके द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर उचित कार्यवाही करने हेतु पंचायत समिति प्रधानगण, विकास अधिकारीगण, सरपंचगण, ग्राम विकास अधिकारीगण को पाबन्द करने हेतु पत्राचार करने के निर्देष प्रदान किये है।
दीपक कादीया
7737597589