नसियां के बजाए आगरा गेट चौराहे तक ही एलिवेटेड रोड की भुजा रखी जाए

अंजुमन के अध्यक्ष गुलाम किबरिया ने भी विरोध जताया

अजमेर में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड की एक भुजा जो ऐतिहासिक सोनी जी की नसियां के पास बनी है के विरोध में जिला कलेक्टर और स्मार्ट सिटी के सीईओ अंशदीप को ज्ञापन देकर मांग की है कि रोड की भुजा नसियां के बजाए आगरा गेट चौराहे तक ही रखी जाए। नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन व ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सदर गुलाम किबरिया, व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन गुप्ता, प्रकाश पाटनी, प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल, समाजसेवी रंजीतमल लोढ़ा, संजय अग्रवाल आदि का तर्क है कि हाल में एलिवेटेड रोड की भुजा के लिए नसियां व एक्सचेंज के निकट जो दीवार बनाई है उनकी वजह से दोनों तरफ का यातायात दिनभर जाम रहता है क्योंकि नसियां और एक्सचेंज के निकट बनी दीवार के कारण 10 फिट चौड़ा रास्ता भी नहीं बचा है। प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि इस भुजा को आगरा गेट चौराहे तक ही रखा जाए चूंकि आगरा गेट चौराहा चौड़ा है ऐसे में जाम नहीं लगेगा और सोनी जी की नसियां की दूरी चौराहे से मुश्किल से 300 मीटर है, इसलिए एलिवेटेड रोड के डिजाइन पर भी कोई अंतर नहीं पड़ेगा। कमल गंगवाल व प्रकाश पाटनी ने जिला प्रशासन से संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ वर्णित क्षेत्र का दौरा करने की मांग की। खादिमों की संस्था अंजुमन के सदर गुलाम किबरिया का भी कहना है कि नसियां के निकट भुजा उतारने से दरगाह आने जाने वाले जायरीन को भी परेशानी होगी। उनके अनुसार जयपुर से आने वाले जायरीन के वाहनों को 10 फिट चौड़े मार्ग से ही दरगाह की ओर आना पड़ेगा जिससे उर्स के दौरान व्यवस्थाएं बुरी तरह से प्रभावित होंगी। इस मार्ग से धार्मिक, सामाजिक जुलूसों की शोभायात्रा निकलती है उस दौरान संकरा मार्ग अजमेरवासियों के लिए कष्टदायक हो जायेगा। यदि रोड की भुजा को आगरा गेट चौराहे पर ही उतार दिया जाए तो अजमेर शहर के लिए ये एलिवेटेड ब्रिज किसी सौगात से कम नहीं होगा। यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन ने बताया वर्णित दोषपूर्ण व अनुपयोगी एलिवेटेड रोड की भुजा का खामियाजा अजमेर शहर के लोगों को उठाना पड़ेगा इसलिए इसके विरोध में शहरवासियों के हित के लिए अनशन पर बैठने को तैयार है।
धर्मेश जैन,
पूर्व यूआईटी अध्यक्ष
मो. 94142 27510

error: Content is protected !!