केकड़ी 8, नवम्बर(पवन राठी) / बघेरा स्थित हिन्दू धर्म का आस्था का केन्द्र व बघेरा ग्राम के आराध्य देव भगवान वराह का 50 वॉ महामस्तकाभिषेक मंगलवार को सम्पन्न हुआ । वराह मन्दिर कमेठी के प्रवक्ता विजया पाठक ने बताया की 50वें महामस्तकाभिषेक के दिन चन्द्र ग्रहण होने के कारण भगवान वराह का मस्तकाभिषेक का कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से किया गया। 50वें अभिषेक के मुख्य यजमान बघेरा ग्राम पंचायत के सरपंच लालाराम जाट थें। मस्तकाभिषेक चन्द्र ग्रहण के सूतक की वजह से प्रातः 3 .00 बजे से प्रारम्भ होकर प्रातः 5.00 बजे तक चला। वराह मन्दिर के पुजारी नन्द किशोर पाठक , दशरथ पाठक, सुरेन्द्र पाठक , सन्दीप पाठक, सत्यनारायण पाठक, ने पंचामृत द्वारा करवाया । इस मौके पर महावीर उपाध्याय एण्ड पार्टी ने भगवान वराह का यशोगान कर सम्पूर्ण दिन भर भजनों की एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित श्रोतागणों को झूमने पर विवश कर दिया | अभिषेक की पूर्व सन्ध्या पर कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओ नें ब्रह्म चतुर्दशी पर वराह सरोवर में सन्ध्या के समय दीपदान कर सरोवर के जल मे प्रवाहित कर अपनी व अपने परिवार जनो के लिए सुख समृद्धि , आरोग्य व दीर्घायु की मंगल कामना भगवान वराह से की |