आज दिनांक 08 नवम्बर 2022 – आज गुरुनानक जयंती के प्रकाश पर्व पर सर्वधर्म मैत्री संघ के पदाधिकारियों द्वारा रेलवे ऑफिसर्स क्लब पर आयोजित धर्मसभा में सहभागिता की। इस अवसर पर संस्था के निदेशक फादर कॉस्मो शेखावत ने सिख समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं प्रेषित की। अध्यक्ष प्रकाश जैन ने गुरुनानक साहब की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरुनानक देव साहब स्वयं एक सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतीक थे जिन्होंने जातिगत भेदभाव से दूर रहकर एकेश्वरवाद व भाईचारे का संदेश दिया। हमें उन सब बातों पर चलकर आपस में प्रेम रखकर सद्भावना बनाए रखें।
इस इस अवसर पर बौहरा मस्जिद के मोहम्मद अली, शिक्षाविद डॉ सुरेश अग्रवाल, बुद्धिस्ट बीएस जूतियां, कश्मीर सिंह, दिलीप सिंह साहब सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777