*शिक्षा बोर्ड की पेंटिंग प्रतियोगिता में सुधासागर स्कूल की छात्रा इशिता जिले में रही अव्वल*

इशिता

कृतिका
केकड़ी 12 नवंबर(पवन राठी) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा कक्षा नौ से बारह के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जा रही बौद्धिक एवं सृजनात्मक कौशल अभिवृद्धि गतिविधियों के अंतर्गत द्वितीय चरण में जिला स्तर पर अजमेर में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में केकड़ी की सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा बारह विज्ञान वर्ग की छात्रा इशिता अग्रवाल पुत्री आनन्द स्वरूप चौकडीवाल ने अपनी प्रतिभा व योग्यता का शानदार परिचय देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में सुधासागर स्कूल की कक्षा बारह की छात्रा कृतिका तिवाड़ी पुत्री कृष्ण कुमार तिवाड़ी द्वितीय स्थान पर रही।

जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए संस्था के अध्यक्ष संजय कटारिया व सचिव आनन्द सोनी ने छात्राओं को बधाई दी और इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व स्कूल निदेशक अजय जैन व प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने इन होनहार छात्राओं का स्कूल में स्वागत व अभिनंदन किया।

गौरतलब है कि चित्रकला, निबंध व आशुभाषण प्रतियोगिताओं में सुधासागर स्कूल की छात्राओं ने सम्पूर्ण केकड़ी ब्लॉक में प्रथम स्थान अर्जित किये थे। जबकि गायन व क्विज में सुधासागर स्कूल की छात्राएं द्वितीय स्थान पर रही थी।

error: Content is protected !!