ब्यावर में श्रीजी महाराज सुनाएंगे 25 से 31 दिसंबर तक प्रभु के लीला प्रसंग

ब्यावर । जगद्गुरु शंकराचार्य निरंजनदेव तीर्थ की पावन जन्मस्थली पर जगद्गुरु निर्म्बाकाचार्य श्रीजी महाराज भगवान राधासर्वेश्वर प्रभु की दिव्य लीलाओं का गुणानुवाद करेंगे । राजस्थान की धार्मिक नगरी ब्यावर में स्वर्णगंगा परिवार की ओर से आगामी 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा । भागवत भक्ति गंगा में गोते लगाने के लिए देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु ब्यावर पहुंचेंगे ।
आयोजक परिवार के गणपत सर्राफ ने बताया कि धर्मधरा ब्यावर में देलवाड़ा रोड स्थित ग्रीन पर्ल आनंदा कॉलोनी में सात दिवसीय कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा । कथा के मध्य ठाकुरजी के दिव्य जीवन प्रसंगों का उत्सव मनाया जाएगा । प्रथम दिन 25 दिसंबर को सुबह धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी । कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी । आयोजन के लिए कथावाचक श्रीजी महाराज 24 दिसंबर को ब्यावर पधारेंगे ।

आयोजन स्थल पर बनेगा विशाल पांडाल
शीत काल में होने वाली कथा के लिए आयोजन स्थल ग्रीन पर्ल आनंदा कॉलोनी में विशाल पांडाल बनवाया जाएगा । यहां 100 गुणा 200 फीट का आकर्षक डोम तैयार करवाएंगे । इस पांडाल में करीब 7 हजार श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी । पांडाल में भव्य मंच पर व्यासपीठ और ठाकुरजी की छवि लगेगी । दूर बैठे श्रोता भी कथावाचक को आसानी से देख सकेंगे ।

श्रोताओं के लिए रहेगी यह व्यवस्था
ब्यावर में होने वाली इस कथा का श्रवण करने के लिए राजस्थान और अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों से श्रोता पहुंचेंगे। उनके लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की जाएगी । शहर में केशव नैन, राधाकुंज गार्डन, द्वारकाधीश गार्डन, बंशी भवन समेत अन्य कई जगह आवास व्यवस्था के लिए बुक की है । शहर के विभिन्न इलाकों से कथास्थल तक आने के लिए कुछ जगहों से ऑटो की व्यवस्था रहेगी । किशनगढ़ से ब्यावर तक दो बसें रोजाना संचालित की जाएगी ।

2003 में करवाई थी किरीट भाई की कथा
आयोजक स्वर्णगंगा परिवार ने इस भव्य आयोजन से पहले भी कई बड़े आयोजन किए हैं । वर्ष 2003 में 3 जनवरी से 12 जनवरी तक हुई श्रीमद् भागवत कथा के लिए विख्यात कथावाचक किरीट भाई ब्यावर पधारे थे । आगामी कथा में कई विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया जाएगा । आयोजक परिवार के गणपत सर्राफ, संजय गर्ग, गौरव सिंहल, कृष्णकांत सिंहल, केशव सर्राफ, सौरभ सिंहल, आदित्य सिंहल, विवेक अग्रवाल व अन्य सदस्य कथा की तैयारियों में जुटे हैं ।

error: Content is protected !!