केकड़ी 14 नवंबर(पवन राठी)महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी में बाल दिवस पर विद्यार्थीयो द्वारा अलग-अलग व्यंजन की स्टॉले लगाई गई जिसमें विद्यार्थियों अभिभावकों अध्यापकों ने उत्साह पूर्वक आनंद लिया।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने बताया कि 14 नवंबर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में विद्यालय प्रांगण में मनाया गया कार्यक्रम में बतौर अतिथि कमलेश कुमार साहू अध्यक्ष नगर पालिका केकड़ी एवं अतरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग व्यंजनो की स्टॉल लगाई जिसमें पानी पुरी, भेलपुरी, खमन ढोकला, कचोरी पकौड़ी, चाकलेट, सहित कई व्यंजनों की स्टॉल लगाई कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों, कार्मिकों ने उत्साह पूर्वक आनंद लिया।
