जयपुर ।(अशोक जैन लोढ़ा) देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन, बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजवंश पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से बाल दिवस अनुठे अदाज में मनाया गया। विद्यालय सचिव अनिमेश चौहान के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राएं पंडित जवाहरलाल नेहरु की पोशाक में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास स्थान पर आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम में पहुंचे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री का गुलाब का पुष्प भेंट कर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने यहां बाल दिवस पर बच्चों के साथ आसमान में गुब्बारे छोड़कर बाल दिवस सप्ताह का आगाज किया। वही विद्यालय की निदेशक सीता चौहान ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल के जीवन परिचय देते हुए देश के लिए क्या-क्या उपलब्धियां प्रदान की,
