एम एल डी के छात्र रणवीर जाटका खो खो की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु हुवा चयन

केकड़ी 15 नवम्बर(पवन राठी)
धून्धरी में आयोजित (19 वर्षीय) जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में श्री मिश्रीलाल दुबे उ.मा. अकादमी केकडी की टीम ने भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।विद्यालय के कक्षा 11 के छात्र रणवीर जाट का राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में चयन किया गया।इस उपलब्धि पर संस्था निदेशक चन्द्र प्रकाश दुबे, डॉ. अविनाश दुबे, अनिरूद्ध दुबे, प्रतिभा दुबे, विद्यालय प्रधानाचार्य ब्रह्मानन्द शर्मा, शारीरिक शिक्षक राधेश्याम अहीर के द्वारा छात्र को शुभकामनाऐं दी गई।

error: Content is protected !!