अजमेर, 17 नवंबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग सदस्य श्री जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में गुरुवार को विभिन्न विभागों की डीपीसी बैठक का आयोजन किया गया।
अभियोजन विभाग की डीपीसी में अतिरिक्त निदेशक तथा उपनिदेशक अभियोजन पदों के वर्ष 2016-17 तथा 2022-23 के प्रकरणों पर विचार किया गया। शिक्षा विभाग की डीपीसी में अतिरिक्त निदेशक तथा संयुक्त निदेशक पदों हेतु वर्ष 2016-17 तथा 2022-23 के पदौन्नति प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता, अतिरिक्त मुख्य सहित अन्य विभिन्न पदों पर पदोन्नति के वर्ष 2022-23 के प्रकरणों पर भी चर्चा की गई।
प्रमुख शासन सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री वैभव गालरिया, शासन सचिव गृह श्री वी.सरवन कुमार, सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री चिन्न हरी मीना, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री गौरव अग्रवाल, उप शासन सचिव श्री बीएस नंदवाना, संयुक्त शासन सचिव श्री रामनिवास मेहता, संयुक्त शासन सचिव शिक्षा (ग्रुप-2) श्री प्रवीण कुमार लेखरा तथा निदेशक अभियोजन श्री युधिष्ठर शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण व निदेशक राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान श्री चेतन कुमार त्रिपाठी तथा अति. जिला कलक्टर श्रीमती भावना गर्ग (कार्मिक विभाग प्रतिनिधि) संबंधित विभागीय डीपीसी बैठकों के दौरान उपस्थित रहे।