एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने एलिवेटेड रोड की दोनों भुजा शुरू किए जाने पर प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि निश्चित रूप से अजमेरवासियोँ के लिए ये रोड सौगात से कम नहीं है और विश्वास व्यक्त किया कि ट्रैफिक डायवर्ट होने से शहर में ट्रैफिक कम होगा। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों और जिला पुलिस उपाधीक्षक( ट्रैफिक) का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि चालू हुए एलिवेटेड रोड की दोनो भुजाओं पर अब ट्रैफिक का दवाब ज्यादा रहेगा इसलिए इस मार्ग पर कोई भी दुर्घटना ना हो इससे बचने के लिए इस पर समुचित व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती आवश्यक है ताकि वाहन चालकों की गति पर नियंत्रण रखा जा सके और कोई अप्रिय घटना न घटे। प्रवक्ता अग्रवाल व गंगवाल ने मांग की कि एलिवेटेड रोड के नीचे सर्विस सड़क मार्ग को भी शीघ्र दुरुस्त कराया जाए ताकि आम जनता को नीचे की ओर भी सुगम वाहन संचालन का अनुभव हो सके।
सीए विकास अग्रवाल,
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!