अजमेर डी यार्ड में ब्रिज नंबर 344 (अंधेरी पुलिया) 30 नवंबर बंद रहेगा

अजमेर में डी यार्ड में ब्रिज नंबर 344 की दीवारों की जेकटिंग संबंधित इंजीनियरिंग कार्य किया जाना है । इस कार्य के लिए इस ब्रिज के अंदर से जो रास्ता है उसे बंद करके यह कार्य किया जाएगा। इस कारण दिनांक 18.11.2022 से 30.11.2022 तक इस रास्ते को आवागमन हेतु बंद रखा जाएगा। इस अवधि के दौरान इस पुलिया का उपयोग करने वाले आमजन समपार फाटक संख्या 45 व फ्रेजर रोड अंडरपास पुलिया का उपयोग कर सकेंगे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!