श्री छत्रिय फुलमालियन नवयुवक मंडल द्वारा भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन

केकड़ी 18 नवंबर(पवन राठी)
श्री क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मंडल संस्थान केकड़ी द्वारा प्रथम भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन मालियन संस्था भवन पुरानी केकड़ी में गुरुवार 17 नवंबर को शायद 6:00 बजे आयोजित किया गया। समारोह में मालियन संस्था भवन के निर्माण हेतु 5100 इकावन सो रुपए मासिक राशि भेंट करने वाले 81 समाज बंधुओं को मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका केकड़ी बसंत कुमार सैनी रहे । सैनी ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और आने वाली पीढ़ी को समाज में प्राप्त कुरीतियों से बचने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हेमराज कछावा ने की। कच्छावा ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ समाज को संगठित होकर राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए। समाज संगठित होगा तो कई तरह के राजनीतिक फायदे मिलेंगे और संगठित समाज का श्री क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मंडल संस्थान केकड़ी द्वारा प्रथम भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन मालियन संस्था भवन पुरानी केकड़ी में गुरुवार 17 नवंबर को शायद 6:00 बजे आयोजित किया गया। समारोह में मालियन संस्था भवन के निर्माण हेतु 5100 इकावन सो रुपए मासिक राशि भेंट करने वाले 81 समाज बंधुओं को मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका केकड़ी बसंत कुमार सैनी रहे । सैनी ने समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और आने वाली पीढ़ी को समाज में प्राप्त कुरीतियों से बचने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हेमराज कछावा ने की। कच्छावा ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ समाज को संगठित होकर राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे आना चाहिए। समाज संगठित होगा तो कई तरह के राजनीतिक फायदे मिलेंगे और संगठित समाज का कोई भी शोषण नहीं कर पाएगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि नंदलाल भभीवाल, शंकरलाल करोड़ीवाल, गोपाल लाल, रामगोपाल करोड़ीवाल, पदमचंद सिंगोदिया, रतनलाल, सुखलाल अजमेरा रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल संरक्षक गीलू राम करोड़ीवाल ने किया। कार्यक्रम में समाज के समस्त पंच और युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। भभीवाल, शंकरलाल करोड़ीवाल, गोपाल लाल, रामगोपाल करोड़ीवाल, पदमचंद सिंगोदिया, रतनलाल, सुखलाल अजमेरा रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल संरक्षक गीलू राम करोड़ीवाल ने किया। कार्यक्रम में समाज के समस्त पंच और युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!