7 दिवसीय बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर हुवा प्रारम्भ

केकड़ी 18 नवंबर (पवन राठी)शिक्षा विभागीय निर्देशो की पालना में केकड़ी ब्लॉक मुख्यालय पर 7 दिवसीय गैर आवासीय रानी लक्ष्मीबाई बालिका आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर 2022 का शुक्रवार को शुभारंभ हुवा।
शिविर का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना और बालिकाओं को आत्म निर्भर बनाना है।
शिविर का शुभारम्भ पूर्व सी बी ओ प्रेमचंद मोची के मुख्य आतिथ्य सी बी ओ गोविंद नारायण शर्मा की अध्यक्षता एवम राधेश्याम कुमावत ए सी बी ओ प्रथम-सामाजिक महिला कार्यकर्ता विजय लक्ष्मी गुप्ता भगवानी मीणा प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन हुवा।
वक्ताओं ने शिविर में उपस्थित 70 संभागियों को प्रशिक्षण की उपादेयता उद्देश्यों एवम क्रियान्विति पर विस्तार से अवगत करवाया और लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया।
शिविर को सफल आयोजन हेतु शिविर प्रभारी रंजना पाठक श्रीमती सोनू कुमावत शीलू राजावत ने सहयोग प्रदान किया।

error: Content is protected !!