अजमेर । नगर निगम अजमेर के वार्ड 62 में सोफिया कॉलेज परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता शिविर लगाया गया। क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आज वार्ड में जागरूकता शिविर लगाया गया। शिविर में मृत एवं स्थानारित मतदाताओं के नाम काटे गए एवं नए मतदाताओं के फॉर्म भरवाए गए। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के सोहन गुर्जर,इन्द्र चन्द्र जोधावत,राजेश शर्मा,रूद्र प्रताप सिंह,फिरोज खान,प्रभु गुर्जर आदि अधिकारी एवं कर्मचारियों ने वोटर लिस्ट का अवलोकन कराया एवं अन्य समस्याओं के लिए हाथों हाथ निस्तारण किया। पार्षद तुनवाल ने बताया कि आज शिविर में 97 से अधिक नये मतदाता जोड़े गए एवं वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया गया। कल रविवार को भी नए मतदाता जोड़े जाएंगे एवं वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। इस अवसर पर सिस्टर केरल,सिस्टर ज्योति,प्रतीक सैनी,मनोज खींची,रोशन गढ़वाल,भावेश ने सहयोग किया।
