*खवास में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ*

केकड़ी 29 नवंबर (पवन राठी)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खवास में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती उर्मिला न्याति ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कुपोषण से बचने के लिए, बच्चों में पोषण का विकास करने के लिए, दूध योजना जो चालू की गई है , सरकार का एक अनूठा उदाहरण है । दूध से बच्चे का शरीर का एवं बुद्धि का विकास होगा । उन्होंने राज्य सरकार की दूधवाली योजना से पूरी भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य हेमेंद्र चौधरी ने की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि महेश चंद शर्मा, शंभू प्रकाश पारीक, अवनीश कुमार न्याती थे । कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व सभी अतिथियों का प्रधानाचार्य एवं शिक्षक बंधुओं द्वारा माला पहना कर ,शाल ओढ़ाकर , साफा वंदन कर सम्मान किया । सभी अतिथियों ने बच्चों को दूध वितरण कर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विमला चौधरी ने किया । कार्यक्रम में रमेश चंद्र साहू, सुरेश चंद्र गढ़वाल, सुरेश चंद झारोटिया, श्रीमती गीता जोशी, भूरालाल धोबी, श्रीमती विष्णु परेवा व निरमा जाट सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । अंत में प्रधानाचार्य हेमेंद्र चौधरी ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह दूध कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को पिलाया जावेगा ।

error: Content is protected !!