सरपंच संघ की मांगों पर जिला कलेक्टर ने किया हस्तक्षेप

मुख्य कार्यकारी अधिकारी माथुर को दिए समस्याओं के समाधान के लिए दिशा निर्देश

अजमेर। अजमेर जिला सरपंच संघ द्वारा जिला परिषद अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद जिला कलेक्टर अजमेर ने हस्तक्षेप करते हुए आज जिला कलेक्ट्री में अजमेर जिला सरपंच संघ के प्रतिनिधियों एवं जिला परिषद अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत स्वरूप माथुर से चर्चा की एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी माथुर को ग्रामीण क्षेत्रों की उचित समस्याओं को अविलंब निदान करने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
पंचायत समिति सरवाड़ के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर की मौजूदगी में सरपंच प्रतिनिधियों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें जिला परिषद में लंबित ढाई हजार से अधिक प्रस्तावों को अविलंब स्वीकृत करने, संविदा कर्मचारियों के अनुबंध करार कर भुगतान करने, विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच करने, पंचायतों के मैट्रियल के भुगतान अविलंब करने, नरेगा श्रमिकों की संख्या में बढ़ोतरी करने, संबंधी मांगों पर सकारात्मक चर्चा हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर से मुलाकात के दौरान शक्ति प्रताप सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह मझेवला, शक्ति सिंह रावत, विजय कुमार पाराशर, हरीराम बाना, सुरेन्द्र सिंह शिखरानी,भंवर बहादुर चीता,मान सिंह रावत,नीलू दूनिवाल, जसराज गुर्जर,मोती गुर्जर सहीत सरपंचगण मोजूद रहे।

प्रेषक-
शक्ति प्रताप सिंह राठौड़
पूर्व सदस्य जिला पंचायत समिति सरवाड़
मोबाइल नंबर : +91-9829072530

error: Content is protected !!