विभिन्न संगठनों से यात्रा मार्ग तय कर स्वागत किया जायेगा
अजमेर 30 नवम्बर- भारतीय सिन्धु सभा, महानगर अजमेर की ओर से वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी पर राज्य भर में निकलने वाली जन जागरण रथ यात्रा की तैयारी बैठक शनिवार 3 दिसम्बर को दोपहर 3.30 बजे से स्वामी काॅम्पलेक्स में संस्था पदाधिकारियों व अजमेर में समाज से जुडी संस्थाओं के साथ आयोजित की जायेगी।
रथयात्रा सयोजक नरेन्द्र सोनी ने बताया कि वीर सपूत हेमू कालाणी जन जागरण रथ यात्रा की कमेटी बनाई जायेगी व अजमेर में यात्रा मार्ग तय किया जायेगा साथ ही विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों की सहभागिता व मार्ग पर होने वाले स्वागत पर चर्चा की जायेगी। ज्ञातव्य है कि 19 दिसम्बर को यह रथ यात्रा अजमेर में प्रवेश कर 20 दिसम्बर को पाली के लिये प्रस्थान करेगी।
महेश टेकचंदाणी,
9413691477