निःशुल्क ऑक्यूपेशनल, स्पीच, फीजियो और सायको थेरेपी परामर्श केम्प का आयोजन

अजमेर, दिनांक 01 दिसम्बर 2022 राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा संचालित अद्वैत केंद्र, क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के पास, पंचशील अजमेर पर विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष में 3 दिसंबर को एक दिवसीय निःशुल्क विशाल ऑक्यूपेशनल, स्पीच, फीजियो और सॉईको थेरेपी परामर्श केम्प का आयोजन किया जायेगा। संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया की संस्था द्वारा हर वर्ष विश्व विकलांगता दिवस के दिन दिव्यांगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अलग अलग प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करती है इसी क्रम में इस वर्ष भी विशाल केम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दिल्ली, लखनऊ, जयपुर आदि से विशेषज्ञों ( ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट, स्पीच पैथोलॉजिस्ट, फिजिओथेरेपिस्ट और मनोवैज्ञानिक ) की टीम द्वारा स्पीच सम्बंधित समस्याएं, चलने फिरने में समस्या, पढ़ने लिखने सम्बंधित समस्या, आटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, हाइपर एक्टिव बच्चे आदि समस्याओ वाले लोगो को आवश्यक थेरेपी और परामर्श दिया जायेगा। जिन लोगो में इस प्रकार की समस्याएँ है वे अपने साथ पहले दिखाई हुई रिपोर्ट आदि साथ में लेकर आये। आमतौर से दिव्यांग बच्चों के अभिभावक सही जानकारी के अभाव मे परेशान होते हैं और अलग अलग शहरो के चक्कर लगाते रहते है पर सही परामर्श नहीं मिल पाता है इसलिए सस्था द्वारा सभी विशेषज्ञों को एक ही स्थान पर आमंत्रित किया है ताकि अभिभावकों की समस्याओ का समाधान हो सके। केम्प का समय प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक रहेगा। केम्प में पंजीकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। अधिक जानकारी के लिए आप 9351233541 या 9462327384 पर संपर्क कर सकते है।

error: Content is protected !!