केकड़ी/अजमेर,
हाथीभाटा स्थित माहेश्वरी मोबाइल्स एंड एसेसरीज का शुभारंभ एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर सुमित शर्मा ने किया व आशा प्रकट की की यहां कस्टमर्स को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होगी,संस्थान के संचालक हर्ष माहेश्वरी ने बताया कि यहां मोबाइल्स की एसेसरीज के साथ ही कस्टमर्स के फोन रिपेयरिंग की भी उम्दा व्यवस्था की गई है जिससे समय पर उनका कार्य सम्पन्न होगा।प्रारम्भ में विनोद व प्रतीक कांकाणी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।