गुमशुदा युवती की तलाश हेतु मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

केकड़ी 1 दिसंबर(पवन राठी)
टोंक जिले के टोडारायसिंह कस्बे में घर से कॉलेज के लिए निकली 18 वर्षीय युवती की गुमशुदगी को 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा तलाशी अभियान मुकम्मल नहीं होने पर जैन समाज में रोष व्याप्त है।
आज गुरुवार को केकड़ी के नेमीनाथ जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी से जैन समाज द्वारा रैली निकालकर उपखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर युवती की तलाश करने की मांग की है।
मंत्री भागचंद जैन ने बताया कि टोडारायसिंह निवासी मुकेश कुमार जैन की 18 वर्षीय पुत्री निधि जैन गत 23 नवंबर 22 से कॉलेज जाने की कहकर घर से निकली थी, लेकिन आज तक घर वापस नहीं लौटी ,परिजन ने आसपास समेत सभी जगह तलाश की लेकिन युवती का कहीं अता पता नहीं लगा। इस संबंध में टोडारायसिंह थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई जा चुकी है ,जिसके 8 दिन से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लगा है । वर्तमान समय में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को देखते हुए निधि के साथ अनहोनी होने की आशंका है, ऐसे में समाज की मांग है कि निधि को तत्परता से तलाश किया जाए व परिजनों को सुपुर्द किया जाए ,अन्यथा जैन समाज को आंदोलन पर उतरना पड़ेगा ।

error: Content is protected !!