वामपंथी छात्रों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन

आज दिनांक 2 दिसंबर को भाजयुमो पूर्व प्रदेश प्रभारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरु के नेतृत्व में युवाओ की बैठक देश के ज्वलनशील मुद्दे दिल्ली के जेएनयू के कैम्पस में जातिगत लिखे नारो के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन अजमेर कलेक्टर को देकर कार्यवाही की मांग की गई।

भाजपा नेता व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजीव भारद्वाज बगरु ने ज्ञापन में लिखा कि जिस प्रकार वामपंथियों के द्वारा जेएनयू में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे” , “हमको चाहिए आजादी चाहिए” जैसे पूर्व में नारे लगा देश का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया व चूंकि देश की राजधानी में मौजूद इस विश्वविद्यालय द्वारा लगातार युवाओं में देश के खिलाफ जहर घोलने का कार्य विभिन्न पार्टी के लोगो के द्वारा इन वामपंथी छात्रों के माध्यम से किया जा रहा है , 30 नवम्बर की रात को युवाओ ने जेएनयू विश्वविद्यालय की दीवारों में जातिगत टिप्पणी करते हुए नारे लिखे जिनमे
“ब्राह्मण कैम्पस छोड़ो”, “ब्राह्मण बनियों हम तुम्हारे लिए ही आ रहे है”, “तुम्हे बक्शा नही जाएगा” , “शाखा लौट जाओ” जैसी धमकियां दीवारों पर लिखी मिली।
वही एक महिला प्रोफेसर वंदना मिश्रा के चैंबर के बाहर शाखा “लौट आओ का नारा” लिखा गया , यह वही प्रोफेसर है जिसके खिलाफ वामपंथियों ने प्रदर्शन करते हुए 2019 में 3 दिन तक हिरासत ने रखा था , इन सभी से देश भर के युवाओं में रोष है एवं हर युवा चाहता है कि जल्द से जल्द जेएन्यू कुलपति , जिम्मेदार अधिकारी , सुरक्षा कर्मी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे ,ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
ज्ञापन के दौरान एडवोकेट भाजयुमो नेता राजीव भारद्वाज बगरु, पंकज सोनी , अनुज माथुर, रमेश चौहान ,राजा महाजन , एडवोकेट सतवीर पट्टीवाल , कमल कड़वा, मयंक शर्मा , सद्दाम हुसैन, साहिल अनवर , विपुल सोनी आदि मौजूद थे।

राजीव भारद्वाज बगरु
भाजयूमो पूर्व प्रदेश प्रभारी
अजमेर।

error: Content is protected !!