नामांकित बच्चों को शाला गणवेश वितरण की गई*
केकड़ी 3 दिसंबर(पवन राठी)
निकटवर्ती ग्राम बीरवाड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज शनिवार को शिक्षा विभाग के आदेशानुसार PTA मीटिंग (शिक्षक- अभिभावक दक्षता मंथन बैठक )का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 1 से 8 तक के पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों से संपर्क किया और छात्रों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर बच्चों के शारीरिक, चारित्रिक ,नैतिक ,मानसिक ,शैक्षिक, विकास पर फीडबैक ली। इस अवसर सभी कक्षाध्यापको द्वारा अभिभावकों को छात्रों की राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों का ओसीआर एवं ओएमआर शीट के माध्यम से प्रथम आकलन किया गया था उनके परिणामों को निकालकर अभिभावकों के साथ प्रत्येक छात्र की उपलब्धि व अन्य विषयों पर चर्चा की गई साथ ही प्रत्येक विषय की चार चार दक्षताओ के बारे में अभिभावकों को बताया गया । आपका बालक किन दक्षता में सही है और किन-किन दक्षताओ में मेहनत की जरूरत है जिससे उनको सुधारा जा सके।
अभिभावकों की उपस्थिति में सभी नामांकित छात्र छात्राओं को राजस्थान सरकार द्वारा आवंटित की गई निशुल्क शाला गणवेश भी वितरित की गई है जिसे पाकर सभी बच्चे प्रफुल्लित नजर आए।
इस बैठक में विद्यालय परिवार से संस्था प्रधान महेंद्र कुमावत, शिक्षक अब्दुल गफ्फार देशवाली,बजरंग लाल खाती,शिक्षिका शीतल सोलंकी, विमला बेरवा, प्रभा पंचोली एवं छात्र अध्यापिका टम्मु गुर्जर सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे। अंत में शाला परिवार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।