अर्न्तराष्ट्रीय विश्वविकलांगता दिवस पर संस्था को मिला सम्मान

अजमेर, दिनांक 03 दिसम्बर 2022 राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा संचालित अद्वैत केंद्र, क्षेत्रपाल हॉस्पिटल के पास, पंचशील अजमेर पर विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय निःशुल्क विशाल ऑक्यूपेशनल, स्पीच, फीजियो और सायको थेरेपी परामर्श कैम्प का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. महेन्द्र जैन, विभागाध्यक्ष मनोरोग विभाग जे.एल.एन. चिकित्सालय अजमेर, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री प्रफुलचन्द चौबीसा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर विशिष्ट अतिथि में डॉ. कुमुद शर्मा ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट, श्री चन्द्रशेखर निमावत स्पीच पेथोलोजिस्ट, श्रीमती हेमाप्रभा सिंह सेवानिवृत निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, अजमेर, श्री अभिषेक गुप्ता प्रोग्राम ऑफिसर, श्री इन्द्रजीत, डॉ. दृष्टि गोयल, डॉ. वरूण बसंल जे.एल.एन. चिकित्सालय अजमेर संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौशिक एवं निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक की उपस्थिति रही है।
मुख्य अतिथि डॉ जैन ने अपने उद्बोधन में कहा संस्था दिव्यागों के विकास में विभिन्न थैरेपी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है उन्होने कहा कि द्वारा दिव्यांग बच्चों हेतु अच्छा कार्य किया जा रहा है साथ ही उन्होने कहा कि अद्वैत सेन्टर पंचशील अजमेर द्वारा जो सुविधाएं दी जा रही वो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की है। डॉ. जैन ने कहा कि बच्चे की विकलांगता की जितनी शीघ्र पहचान होगी उतना जल्दी ही थैरेपी प्रारम्भ करने से विकलांगता का प्रभाव कम किया जा सकता है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अजमेर के उपनिदेशक श्री प्रफुल चन्द चौबीसा द्वारा संस्था को दिव्यांगांे के हितार्थ कार्यो हेतु अर्न्तराष्ट्रीय विश्वविकलांगता दिवस पर सम्मानित किया गया।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया कि आमतौर से दिव्यांग बच्चों के अभिभावक सही जानकारी के अभाव मे परेशान होते हैं और अलग अलग शहरो के चक्कर लगाते रहते है पर सही परामर्श नहीं मिल पाता है इसलिए सस्था द्वारा सभी विशेषज्ञों को एक ही स्थान पर आमंत्रित किया है ताकि अभिभावकों की समस्याओ का समाधान किया जा सके। शिविर में दिल्ली, लखनऊ, जयपुर आदि से विशेषज्ञों (ऑक्युपेशनल थेरेपिस्ट, स्पीच पैथोलॉजिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट और मनोवैज्ञानिक ) की टीम द्वारा स्पीच सम्बंधित समस्याएं, चलने फिरने में समस्या, पढ़ने लिखने सम्बंधित समस्या, आटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, हाइपर एक्टिव बच्चे आदि समस्याओ वाले लोगो को आवश्यक थेरेपी और परामर्श दिया गया। शिविर में अजमेर शहर एवं आस पास के 250 से ज्यादा दिव्यांग बच्चें एवं अभिभावक लाभान्विव हुये। कार्यक्रम के अन्त में संस्था मुख्य कार्यकारी एवं सचिव श्रीमती क्षमा आर. कौशिक आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मंे संयुक्त निदेशक श्री अनुराग सक्सेना, अति. निदेशक श्री तरूण शर्मा, डॉ. भगवान सहाय शर्मा, श्री लक्षमणसिंह चौहान, खैरूनिशा शेख, प्रेरणा शर्मा, श्री विपुल कवरिया, श्री राजकुमार, श्री देवाराम, सुश्री स्तुति, सुश्री प्रियल, श्री विकान्त बोयत, श्री पुखराज माली, श्री कृष्णकुमार बाकोलिया, डॉ. वन्दना सिंह, सुश्री अंजली सेन, श्री सतीश कुमार, श्रीमति कल्पना, श्रीमति वीना कश्यप, सुश्री पारूल मौर्य, श्री राहुल प्रजापत एवं सागर कॉलेज के विद्यार्थियों की भागीदारी रही। मंच संचालन श्री ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!