केकड़ी बार ने दिया न्यायिक कर्मचारियों के आंदोलन कोनैतिक समर्थन

आंदोलन से न्यायालयों में पसरा सन्नाटा
========================
केकड़ी 3 दिसंबर(पवन राठी)न्यायिक कर्मी सुभाष मेहरा की निर्मम हत्या के बाद 6 सूत्री मांग पत्र को लेकर आज 4 थे दिन भी न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन के तहत कार्य का बहिष्कार जारी रहा।
केकड़ी के विभिन्न न्यायालयो में कार्यरत तीन कार्मिको के अतिरिक्त सभी कार्मिक इस आंदोलन में शामिल है।इसके कारण न्यायालयो में सन्नाटा पसरा हुवा है।
बार एसोसियन केकड़ी द्वारा भी न्यायिक कर्मचारियों के आंदोलन को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की गई है।
बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने धरना स्थल पर जाकर कार्मिको से बातचीत की और प्रकरण के संबधी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर नैतिक समर्थन देने
की घोषणा की।
राठौड़ के साथ में हेमंत जैन ,-मुकेश गढ़वाल -पवन राठी -अब्दुल सलीम गौरी- रहीम गौरी -रामावतार मीना -नवल किशोर पारीक-सुनील जैन घनश्याम वैष्णव नरेंद्र जैन सहित अनेको बार सदस्य
थे।

error: Content is protected !!