नेत्रहीन बालिकाओं को सेवा देकर लायन कमल बाफना ने सादगी से जन्मदिन मनाया

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा रविवार, दिनांक 4 दिसंबर 2022 को दोपहर 12 बजे लायन कमल बाफना के जन्मदिवस के मंगलमय अवसर पर राष्ट्रीय संत,नेत्रहीन बालिकाओं पर अपना वात्सल्य बरसाने वाले एवम गौ कथा वाचक श्री कृष्णानंद स्वामी महाराज के मुख्य आथित्य में शास्त्रीनगर स्थित लाडलीघर की नेत्रहीन बालिकाओं को मिष्ठान युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन क्लब के पूर्व सचिव लायन कमल बाफना के सहयोग से कराया गया
क्लब अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन फूड फॉर हंगर लायन अतुल पाटनी के संयोजन में तीस बालिकाओं को सेवा देते हुए क्लब परिवार की ओर से लायन कमल बाफना को जन्मदिन की बधाई एवम शुभ कामनाएं प्रेषित की गई इस अवसर पर महाराज श्री ने लायन कमल बाफना को पीतांबरी ओढाकर अपना आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर लायन संजय कावड़िया, लायनेड शिमला बाफना,लोकेश बाफना,वर्षा बाफना,तोशनी एवम सुनील जैन आदि मोजूद रहे

error: Content is protected !!