श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय : भव्यता से मनाई गई वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की 28वीं वर्षगाँठ

अजमेर, 4 दिसंबर, 2022 /सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय की वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव की 28 वीं वर्षगांठ रविवार को बड़ी भव्यता से मनाई गई। प्रतिष्ठा महोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को शान्ति विधान मंडल का आयोजन हुआ। विधान पूजन व अर्घ समर्पण बड़े भजन भाव व भक्ति नृत्य के साथ पंडित धन्यकुमार जैन ने सम्पन्न कराया, जिसमें सभी ने अर्घ चढ़ाकर धर्म लाभ लिया। इससे पूर्व जिनाभिषेक व शांतिधारा की गई। शांतिधाराकर्ता में कमल कासलीवाल, सुभाष गंगवाल, छीतरजी गदिया, प्रवीण सौगानी, नवीन पाटनी, पवन बाकलीवाल, अशोक सुरलाया, प्रवीण छाबड़ा, दिनेश पाटनी, अनिल गंगवाल, अभय जैन, विनय पाटनी आदि परिवार शामिल थे।

शाम को महाआरती की गई, जिसके लिए मुख्य आरती की थाली कमलजी कासलीवाल-इंद्रा कासलीवाल के घर से ठाठ बाठ से लाई गई। इसके अलावा घर-घर से भी आरती सजाकर लाई गई जिसमें सभी कॉलोनी वासी रहे।

इससे पूर्व शनिवार को प्रातः भगवान मल्लीनाथ का जन्म व तप कल्याणक और भगवान नमिनाथ का ज्ञान कल्याणक मनाया गया तथा शाम को भजन संध्या, जाप व चालीसा पाठ आदि का आयोजन किया गया, जिसमें धनजी लुहाड़िया, कमल कासलीवाल, मंगलचंद पाटनी, मधु पाटनी, रेखा बाकलीवाल, अंतिमा गदिया, नीलिमा पाटनी, भागचंद जैन, सुभाष गंगवाल, अनामिका सुरलाया, निधि गदिया, गुणमाला गंगवाल आदि ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी।

जिनालय समिति के अध्यक्ष विजय दनगसिया व मंत्री विनय गदिया ने बताया कि जिनालय की वेदी प्रतिष्ठा दिसंबर 1994 में हुई थी, जिसकी मांगलिक क्रियाएँ आचार्य विद्या सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में सम्पन्न हुई थी, जबकि जिनालय की शुरुआत वर्ष 1986 में ही हो गई थी। यहाँ त्रिपुटी भगवान शांतिनाथ, कुंथुनाथ व अरहनाथ भगवान की खड्गासन प्रतिमाएँ विराजमान है।

वर्षगाँठ के अवसर पर संस्थापक सदस्य सुशील दोषी, रूपचंद छाबड़ा, अशोक गोधा, नरेंद्र दोषी, दीपक पाटनी, अभय जैन, पारस मल पाटनी, माणक गंगवाल, मनीष पाटनी, मुकुल सौगानी, योगेंद्र गदिया, मुकेश पाटनी, सत्यनारायण सौगानी, वीरेंद्र पाटनी, अनिल पाटनी सहित कई महानुभव उपस्थित थे। इस अवसर पर शांतिनाथ महिला मंडल का भी सक्रिय सहयोग रहा।

(अनिल कुमार जैन)
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय समिति
अजमेर
फोन – 9829215242

error: Content is protected !!