स्वतन्त्रता सैनानी शोभाराम गहरवार को आवंटित डेयरी का हेमन्त भाटी ने किया उद्घाटन

आज दिनांक 05 दिसम्बर 2022 – दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में राजा साईकिल चौराहा पेट्रोल पम्प के पास स्वतन्त्रता सैनानी शोभाराम जी गहरवार को डेयरी आवंटित की गई है जिसका उद्घाटन दक्षिण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याक्षी श्रीमान् हेमन्त भाटी के कर कमलो द्वारा किया गया।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता मनोज भाटी ने बताया कि उक्त डेयरी के लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था और आज राजा साईकिल चौराहे पर स्वतन्त्रता सैनानी शोभाराम जी गहरवार को डेयरी आंवटित की गई है जिससे उनमें काफी हर्ष का माहौल व्याप्त है।
इस दौरान अखिल भारतीय कोली समाज शहर अध्यक्ष निर्मल बैरवाल, वार्ड 48 पार्षद चंचल बैरवाल, मास्टर कन्हैयालाल बंुदेल, हरपाल छाबड़ा, उमेष बुन्देल, हुकुमचंद, रूपचंद, धमेन्द्र, गायत्री देवी, सतीश राठौड़, नैना भाटी, पूर्व पार्षद चंद्रसिंह पहलवान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(मनोज भाटी)
मो. 8619454927

error: Content is protected !!