महाप्रेरना दिवस पर भीम आर्मी द्वारा निकाला जाएगा जुलूस

केकड़ी 5 दिसंबर (पवन राठी)संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष बाबा भिंव राव अम्बेडकर के महा प्रयाण दिवस पर शहर में भीम आर्मी द्वारा जुलूस निकाला जाएगा।
भीम आर्मी के केकड़ी विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष देवराज बैरवा ने बताया कि जुलूस नगर पालिका परिसर से प्रारंभ होकर तीन बत्ती होकर घंटाघर सदर बाजार सरसडी गेट सूरजपोल गेट भेरू गेट बस स्टैंड होते हुए पालिका परिसर पंहुच कर सम्पन्न होगा।

error: Content is protected !!