अधिवक्ता चौधरी सहकारी समिति के अध्यक्ष निर्वाचित

केकड़ी 6 दिसंबर (पवन राठी)निकटवर्ती गांव प्रांहेड़ा में मंगल वार को ग्राम सेवा सहकारी समिति के चुनाव हुए।
निर्धारित समय तक अध्यक्ष पद के लिए केवल एक मात्र नामांकन पत्र अधिवक्ता निरंजन चौधरी ने दाखिल किया।
चुनाव अधिकारी विनीता कुमावत ने चौधरी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया और निर्वाचन का प्रमाण पत्र भेंट किया।
चुनावो में संचालक मंडल में पुरषोत्तम आचार्य को उपाध्यक्ष छगन रेगर-बाबूलाल मीणा- निर्मला शर्मा-शांता जाट-रामप्रसाद बैरवा-रामसिंह जाट-ओम प्रकाश जाट-दिनेश पालीवाल व शंकर जाट को संचालक निर्वाचित घोषितकिया।

चौधरी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित होने पर उनका शुभचिंतकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया और बधाई संदेश निरंतर प्राप्त हो रहे है।

error: Content is protected !!