दक्ष के यूनिक प्रोडक्ट्स की दिल्ली मेें प्रदर्शनी

दिव्य कला मेला दिल्ली में दक्ष प्रोडेक्ट की लगी स्टॉल

अजमेर 5 दिसम्बर 2022 दक्ष एम्पावर एबीलिटी फाउण्डेशन’’ चाचियवास द्वारा नेशनल हैण्डीकैप्ड फाइनैंस एण्ड डिवैल्पमेन्ट कॉर्पाेरेशन दिव्यांगजन सशिक्तकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 2 से 7 दिसम्बर 2022 तक आयोजित दिव्य कला मेला इंडिया गेट, नई दिल्ली मंे वयस्क दिव्यांगांे द्वारा तैयार किये गये विभिन्न हेन्डीक्राफ्ट के यूनिक प्रोडक्ट्स जिसमें वुडन, डेको व स्टेशनरी की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान डॉ. वीरेंद्र कुमार, केन्द्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंन्त्रालय, भारत सरकार एवं सुश्री प्रतिमा भौमिक केंद्रीय राज्य मंत्री, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंन्त्रालय, द्वारा दक्ष प्रदर्शनी का अवलोकन किया व हस्तशिप प्रोडक्ट की बारीकी से जानकारी ली
दक्ष निदेशक, श्री रामनिवास प्रजापत ने जानकारी देते हुये बताया कि दिव्य कला मेला दिव्यांग कारीगरों के लिए उनकी प्रतिभा, कला और कौशल को दिखाने का एक बेहतर अवसर उपलब्ध करवाता हैं। इस तरह के अवसरां से दिव्यांगजन भी आत्मनिर्भरता एवं आत्म सम्मान के साथ अपना जीवन जीते हुये देश के विकास में भागीदार हो सेकेगे।

(रामनिवास प्रजापत)
निदेशक

error: Content is protected !!