केकड़ी 9 दिसंबर(पवन राठी)
आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय सवाईपुरा मे सभी बालक बालिकाओ को वहा की प्रधानाध्यापिका अंजू मीणा व आर पी सीडब्ल्यूएसएन कुलदीप मीणा की तरफ से स्वेटर वितरित किए गए।
इस शुअवसर पर सीबीईओ साहब गोविन्द नारायण जी शर्मा, एसीबीईओ साहब राधेश्याम जी कुमावत, आर पी सीडब्ल्यूएसएन सोमेश्वर गौड़, प्रान्हैड़ा पीईईओ साहब कैलाश जी शर्मा, प्रान्हैड़ा उपसरपंच उपस्थित रहे।
