नियमित सीखने और आगे बढ़ने के लिये प्रशिक्षण जरूरी – डॉ. प्रियंका शर्मा

अजमेर, 13 दिसंबर 2022 राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास द्वारा संचालित इंक्लूसिव स्कूल, डे केयर सेंटर और समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम के अध्यापकांे, मनोवैज्ञानिकों और समुदाय कार्यकर्ताओ के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था परिसर में मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रियंका शर्मा, निदेशक दूरबीन हॉस्पिटल अजमेर, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. प्रेम प्रकाश सहायक आचार्य, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर, विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल कुमार शर्मा, असोसिएट प्रोफेसर एन्ड यूनिट हेड, जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर, डॉ. प्रीती सोनी सहायक आचार्य शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर, डॉ. राजीव रंजन, मुख्य कार्यकारी आरम्भ कॉर्पाेरेट प्राइवेट लिमिटेड मुंबई, क्षमा आर. कौशिक सचिव एवं मुख्य कार्यकारी और राकेश कुमार कौशिक निदेशक, राजस्थान महिला कल्याण मंडल द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुये कहा कि समुदाय एवं दिव्यांगों के विकास हेतु कार्य करने के लिये कार्यकर्त्ताओं के लिये इस तरह के प्रशिक्षण बहुत जरूरी है।
संस्था निदेशक राकेश कुमार कौशिक ने बताया की संस्था अपने कार्यकर्ताओ के कौशल विकास और अपने कार्य को बेहतर से बेहतरीन करने के लिए समय समय पर अलग अलग विशेषज्ञों को बुलाकर कार्यकर्ताओ का क्षमतावर्धन करती है इसी सन्दर्भ में संस्था के अध्यापको के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुंबई से विशेषज्ञों को बुलाया गया है।
मुख्य कार्यकारी क्षमा आर कौशिक ने बताया की प्रशिक्षण के दौरान NVC OFNR, श्रवण प्रशिक्षण और COC, सामुदायिक मनोविज्ञान और पारिवारिक हस्तक्षेप, कक्षा प्रबंधन और व्यवहार संशोधन, माइंडफुलनेस और योग सत्र, आकलन चुनौतियां और केस कंप्लीशन आदि विषयो पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण के दौरान तरुण शर्मा, रणसिंह चीता, भंवर सिंह गौड़ सहित मीनू स्कूल चाचियावास, संजय स्कूल ब्यावर, उम्मीद डे केयर सेंटर पुष्कर, अद्वैत सेंटर अजमेर और समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम के लगभग 60 अध्यापको और थेरेपिस्टस ने भाग लिया।

error: Content is protected !!