शाश्वत सिद्वक्षेत्र श्री सम्मेदशिखरजी महातीर्थ बचाओ आन्दोलन के अन्तर्गत अजमेर में महारैली का आयोजन 16 दिसम्बर, 2022 को
तीर्थरक्षा संकल्प के साथ धर्मनगरी अजमेर के सकल जैन समाज (दिगम्बर व श्वेताम्बर जैन समाज) अजमेर की एक बैठक का आयोजन दिगम्बर जैन महासंघ, अजमेर के तत्वावधान में किया गया । जिसके अन्तर्गत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जैन धर्म के 20 तीर्थंकर भगवान की निर्वाण स्थली शाश्वत जैन तीर्थ सम्मेदशिखर को केन्द्र सरकार व झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने की अधिसूचना जारी करना सर्वथा अनुचित है और सम्पूर्ण भारतवर्ष में इसका पुरजोर विरोध प्रदर्शन हो रहा है एंव महारैली के माध्यम से विरोध दर्ज कराया जा रहा है ।
बैठक में श्री सम्मेदशिखर बचाओ आन्दोलन के अन्तर्गत अजमेर में महारैली का आयोजन शुक्रवार दिनांक 16 दिसम्बर, 2022 को सुबह 10 बजे पंचायत छोटा धडा नसियां, दौलत बाग के सामने, अजमेर से प्रारंभ होगी जो सोनी जी की नसियां, आगरा गेट, नया बाजार चौपड, चूडी बाजार, कचहरी रोड होते हुये जिलाधीश कार्यालय पहुंचेगी और माननीय जिला कलेक्टर महोदय को भारत के महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री, व केन्द्रीय पर्यटन विकास मंत्री, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार के नाम ज्ञापन दिया जायेगा ।
महारैली में हजारो की संख्या में महिलायें केसरिया साडी व पुरूष वर्ग सफेद परिधान में हाथो में तीर्थ रक्षार्थ स्लोगन की तख्तियां लेकर सम्मिलित होंगें । शालीनता व अनुशासन के साथ सपरिवार सम्म्लिित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगें ।
साथ ही जैन समाज के बन्धुगण महारैली समापन तक अजमेर में अपने अपने प्रतिष्ठान व व्यापार को बंद रखेंगें ।
इसी संदर्भ में आज दिनांक 15-12-2022 को एक प्रेस कां्रफ्रेन्स आयोजित की गई जिसमें महासंघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद सोनी ने श्री सम्मेद शिखर तीर्थ बचाओं आन्दोलन के अन्तर्गत अजमेर महारैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं महारैली पोस्टर का विमोचन सकल जैन समाज के विशिष्ट बन्धुओं द्वारा किया गया। प्रेस वार्ता में सकल जैन समाज अजमेर (दिगम्बर एवं श्वेताम्बर) की संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य बन्धु प्रकाश पाटनी, विजय पल्लीवाल, नीरज जैन (उपमहापौर) नितिन जैन (पार्षद) सुशील बाकलीवाल, शिखरचन्द जैन, विनीत साहबजाज, प्रवीन गदिया, मुकेश करनावट, कमल गंगवाल, लोकेष जैन ढिलवारी, मधु पाटनी, मोनिका जैन, चक्रेश जैन, रिखबचन्द सचेती, विक्रमसिंह पारख, अनिल गोलेछा, अरूण जैन, संजय कुमार जैन, पदम सोगानी, ललित पाण्डया, विजय पाण्डया, कोसिनोक जैन उपस्थित थे एवं प्रेस वार्ता का संचालन कमल गंगवाल ने किया।लोकेश जैन ढ़िलवारी
सम्पर्क मंत्री मो. नं. 9251047666
