ब्यावर । शहर के प्रमुख समाजसेवी दीपक झवर ने कहा कि दिव्यांगों को साधनों से ज्यादा प्रेम और अपनापन की आवश्यकता होती है । यह संस्था मानवता की सेवा कर रहे हैं । उनकी मदद के लिए सदैव तैयार हैं । आदित्य पोलिसेक के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक झवर ने दिव्यांगों को स्वेटर वह गर्म टोपा वितरित किया गया । गौरी मिनरल के ओमप्रकाश नामा यश नामा वह उनके परिवार जनों के सहयोग से उनके पुत्र पिंटू नामा की स्मृति में भोजन उपलब्ध करवाया गया । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विमल चौहान ने मुख्य अतिथि दीपक झवर का माला पहना कर स्वागत किया तथा विद्यालय विकास की 10 वर्षों की यात्रा का उल्लेख किया । सभी दिव्यांगों ने इस अवसर पर बनाकर क्यों बिगाड़ा रे नसीबा गीत प्रस्तुत किया जिसे सुनकर सभी भावुक हो गए । कार्यक्रम में प्रेम सोनी, उत्तम भंडारी, केएल शर्मा, राधा मोहन जोशी, आनंद तोमर, शंभू गुरु एवं दीपक शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।इससे पूर्व राजू सोलंकी सर्विस चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया सभी ने विद्यालयों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाने की बधाई दी ।
