भारतोदय लेखक संघ का महा अधिवेशन दिल्ली के हिंदी भवन में दिनांक 25 दिसंबर 2022 को पी आई यू ट्रस्ट के तत्वधान में किया जाएगा । भारत उदय लेखक संघ के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष और पी आई यू ट्रस्ट के प्रमुख डॉ. सुरेश सिंह शौर्य “प्रियदर्शी” की अध्यक्षता में भारत के सभी राज्यों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस महा अधिवेशन में शिरकत करेंगे । इस महा अधिवेशन के बारे में डॉक्टर “प्रियदर्शी” ने बताया की जनसंख्या नियंत्रण इसका मुख्य केंद्र बिंदु रहेगा। इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी ।इस महाधिवेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं समन्वयक राम रतन श्रीवास “राधे राधे” (बिलासपुर छत्तीसगढ़) ने हमें बताया कि आज भारत में जनसंख्या नियंत्रण का होना आवश्यक है । इसके लिए कठोर से कठोर नियम बननी चाहिए जिससे आने वाले दिन में सभी व्यक्ति को शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी हुई सभी सुविधा लोगों को सुचारू रूप से प्राप्त हो सके और भारत एक विकसित देश में अग्रणी हो। इस महा अधिवेशन में देश के प्रतिष्ठित समाजवादी एवं राष्ट्रहित के प्रबुद्ध व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी । भारतोदय लेखक संघ ने कदम से कदम ताल करते हुए दिल्ली अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव, रांची साहित्य महोत्सव, जमशेदपुर साहित्य महोत्सव पार्श्वनाथ साहित्य महोत्सव, अयोध्या साहित्य महोत्सव जैसे विभिन्न मंचों का सहयोग निरंतर प्राप्त होता रहा है। भारत के साहित्यकारों से अपील करते हुए डॉक्टर “प्रियदर्शी” ने कहा की अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाएं।