तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्म एवम भगवान चंद्रप्रभु के तप कल्याणक के अवसर पर दी गई सेवा से 40 व्यक्ति लाभान्वित
श्री दिगंबर जैन महासमिति एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक एवम चंद्रप्रभु भगवान के तप कल्याणक के अवसर पर क्षेत्र प्रभारी एवम ब्रह्मचारी भईया सुकांत जैन के मुख्य आथित्य में ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली में शुद्ध एवम सात्विक भोजन की व्यवस्था में देने वाले भोजन शाला कर्मियों के अलावा क्षेत्र में रहने वाले बच्चो एवम अन्य स्टाफ को ठंड से बचाव हेतु ज्ञानोदय अंकित हुडी एवम स्वेटर भेंट किए गए
इससे पूर्व ब्रह्मचारी भईया सुकांत जैन ने महासमिति द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यों के अलावा सेवा प्रकल्पों की अनुमोदना की
अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि समिति संरक्षक समाजसेवी राकेश पालीवाल,कमलेश पालीवाल एवम राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के सहयोग से 40 व्यक्तियो को सेवा भेंट की गई
महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि इस अवसर पर सुकांत जैन,राकेश पालीवाल,कमलेश पालीवाल,अतुल पाटनी,मधु पाटनी, संजय कुमार जैन आदि मोजूद रहे।
भवदीय
संजय कुमार जैन