गुरुवार को मनाया जाएगा राजस्थान लोक सेवा आयोग का 74 वां स्थापना दिवस

पूर्व संध्या पर आकर्षक रोशनी व रंगोली से सजाया गया आयोग भवन

अजमेर, 21 दिसम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग का 74 वां स्थापना दिवस समारोह 22 दिसंबर को आयोग परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोग को आकर्षक रोशनी व रंगोली से सजाया गया है। उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर, 1949 को आयोग के माननीय अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी होने के पश्चात् ही राजस्थान लोक सेवा आयोग विधिवत रूप से प्रभाव में आया था। समय के साथ कार्यप्रणाली में संवर्धन करते हुए आयोग ने संचार क्रांति और आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए परीक्षार्थियों की सुविधार्थ अनेक प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर दिया है। आयोग ने अपने अभी तक के सफर में सफलता के अनेक आयाम स्थापित किए हैं।

error: Content is protected !!