माणक चोक भेरूजी के पोष बड़ा कार्यक्रम सम्पन्न

विजय वर्गीय परिवार की ओर से माणक चौक भेरुजी के हुआ पोष बड़ा कार्यक्रम-

केकड़ी 21 दिसम्बर(पवन राठी )
अशोक कुमार दीपक कुमार विजय परिवार की ओर से माणक चौक भेरू जी के यहां भजन कीर्तन का प्रोग्राम कराया गया और पोष बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुतियां की गई। हर साल की भांति बिजावर की परिवार के द्वारा माणक चौक भेरू जी के यहां पोष बड़े का कार्यक्रम रखा जाता है। महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुतियां होने के बाद भेरुजी के आज बड़े का भोग लगाया गया। और विजय वर्गीय परिवार द्वारा भेरुजी की आरती की गई। विजयवर्गीय परिवार द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।

error: Content is protected !!