केकड़ी 21 दिसम्बर(पवन राठी)
आज बुधवार को एम एल डी इन्टरनेशनल एकेडमी स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्टस मीट” का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम जी कुमावत ( ACBEO) केकड़ी। (Ret- PET) ज्योतिस्वरूप जी पाराशर तथा MLD मैमोरियल संस्थान के सचिव श्री चन्द्रप्रकाश दुबे (विशिष्ट अतिथि) संस्थान के निर्देशक डॉ अविनाश दुबे श्रीअनिरुद्ध दुबे, का निर्देशिका प्रतिभा दुबे तथा MLD प्रिंसिपल डॉ रामलाल वर्मा, उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वन्दना के साथ की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम कुमावत ने विद्यालय के स्पोट्स फ्लेग का ध्वजारोहन कर “स्पोट्स मीट ओपन “की घोषणा की। विद्यालय के विभिन्न प्रतियोगिताओं भाग लेने वाले अलग-अलग हाउस (आरेन्ज, व्हाइट, ग्रीन) के खिलाड़ीयों ने मार्च पास्ट का शानदार प्रदर्शन कर स्पोट्स मीट ऑपन का आगाज किया तथा सभी अतिथियों ने विभिन्न हाउस का निरीक्षण किया। उसके पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय ने खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन के माध्यम से खेलकूद के महत्व, अनुशासन व खेलकूद की आवश्यकता को समझाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया साथ” भारत माता की जय” के साथ खेलकुद के लिये प्रेरित किया विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों का अपने भाषण के माध्यम से उत्साहवर्धन किया व खेलकूद के लिये विशेष शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में कोच श्री सत्यनारायण जी जोशी व श्री राधेश्याम अहीर ने खिलाडीयों को सद्भावाना से खेलने की शपथ दिलायी। विद्यालय के तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन 30 मीटर व 40मीटर इण्डियन राउण्ड तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 30मी. मे छात्र वर्ग में प्रेरित दाधीच (गोल्ड) अर्जुन गौड़ (सिल्वर) तौफिक मंसूरी (ब्रोन्ज, ) के तथा छात्रा वर्ग पूजा धाकड (गोल्ड) वेदिका दाधीच (सिल्वर) कनक राठौड (ब्रान्ज) के दावेदार रहे। 40. मी तीरन्दाजी छात्र वर्ग में तौफिक मंसूरी (गोल्ड), अर्जुन (सिल्वर) प्रेरित (ब्रान्ज) छात्रा वर्ग में कनक (गोल्ड), पूजा (सिल्वर,) आकांक्षा (ब्रान्ज) के दावेदार रहे। राइफल सूटिंग 10 मीटर छात्र ‘वर्ग मे मो. जेद (गोल्ड), अक्षित प्रताप (सिल्वर ), वीर प्रताप (ब्रान्ज) छात्रा वर्ग में वंशिका राठौड (गोल्ड) सलोनी (सिल्वर), हर्षिता साहू (ब्रान्ज) के दावेदार रहे। पिस्टल शूटिंग 10 मीटर में 8 अंडर 14 वर्ग में गौरव मेवाड़ा (गोल्ड), अमित योगी (सिल्वर), शौर्य प्रताप (ब्रान्ज) के दावेदार रहे प्री प्राइमरी के लिए ट्रैक हर्डल रेस का आयोजन किया जिसमे यंशवर्धन राठौड़ (ग्रीन हाउस) गोल्ड, सार्थक दवे (ऑरेज हाउस) सिल्वर, जिविका चौधरी (व्हाइट हाउस) ब्रान्ज के दावेदार रहे। आज की भूमिका में तीरदांजी व शूटिंग कोच सत्यनारायण जोशी राधेश्याम अहीर, शैतान बैरवा व गीता कपूर रहे है।
