जयपुर, 21 दिसंबर, 2022- सही मायने में देश के इकलौते ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस मीशो के लिए वर्ष 2022 ऐतिहासिक रहा है। इंटनेट कॉमर्स को सभी के लिए लोकतांत्रिक बनाने के मिशन की दिशा में मीशो ने इस दौरान कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। कंपनी ने वर्ष 2022 में तीन सेल्स रिकॉर्ड कायम किए हैं, जिसमें हर रिकॉर्ड ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। कम कीमतें और विस्तृत वर्गीकरण के दम पर इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने देश के हर कोने से ग्राहक हासिल किए हैं।
पिछले एक वर्ष में मीशो के साथ जुड़ने वाले एमएसएमई की संख्या तेजी से बढ़ी है, क्योंकि कंपनी ने इंडस्ट्री को प्राथमिकता में रखने वाली नीतियां जैसे ज़ीरो कमीशन और ज़ीरो पेनल्टी को अपनाया है। पिछले 12 महीने में राजस्थान से 700 से अधिक सेलर्स करोड़पति बने हैं, जबकि इस दौरान लखपति बनने वाले सेलर्स की संख्या 19,000 है। इस वर्ष राजस्थान से ई-कॉमर्स से जुड़ने वाले सप्लायर्स की संख्या 40 फीसदी बढ़ी है, जिसमें से 60 फीसदी ने अपना सफर मीशो के साथ शुरू किया है। मीशो पर राजस्थान के ग्राहकों ने जिन चीजों की सबसे ज्यादा खरीदारी की है उनमें ब्लूटूथ हेडफोन और इयरफोन, लहंगा चोली, स्मार्ट वॉच, एक्सटेंशन बोर्ड और कॉटन बैडशीट शामिल हैं। ई-कॉमर्स हर भौगोलिक क्षेत्र और सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के ग्राहकों को तेजी से अपनी ओर खींच रहा है, ऐसे में मीशो देश के विविधताओं से भरे ग्राहकों के आधार में पहुंच और सामर्थ्य बढ़ा रहा है। वर्ष 2022 में देश में शॉपिंग ट्रेंड्स की प्रमुख झलकियां यहां दी गई हैं-
हमारे सेलर्स लिख रहे हैं सफलता की कहानी
· हमारे सेलर्स ने कमीशन के रूप में जाने वाले 3,700 करोड़ रुपये की बचत इस दौरान की है जिसका श्रेय हमारे इंडस्ट्री फर्स्ट ज़ीरो कमीशन मॉडल को जाता है।
· देशभर के छोटे उद्योगों (एसएमबी) को डिजिटाइज़ करना: मीशो ने वर्ष 2022 में 5 लाख सप्लायर्स को ऑनबोर्ड किया है, जिनमें से 61 फीसदी ई-कॉमर्स में नए थे और पहली बार ऑनलाइन सेल कर रहे थे।
भारत का शॉपिंग प्राइम टाइम
· रविवार का दिन तनाव से मुक्ति का दिन होता है और यही दिन 2022 में भारतीयों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग का प्रमुख दिन रहा है। गत वर्ष बुधवार के दिन सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग देखने को मिली थी।
· मीशो ग्राहकों के लिए हर दिन रात 8 बजे ऑनलाइन शॉपिंग का प्राइम टाइम रहा, जबकि वर्ष 2021 में दोपहर बाद 2 से 3 बजे के दौरान सबसे ज्यादा ट्रैफिक देखने को मिला।
· लाखों ग्राहकों ने डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को घर का रास्ता बताने के लिए लोकल लैंडमार्क जैसे पीपल का पेड़, बरगद का पेड़, आटा चक्की के पीछे, पानी की टंकी के पास आदि की मदद ली। डिजिटल मैप को छोड़ दें तो इस देसी नेवीगेशन टूल का कोई जवाब नहीं।
अपना बेहतर ख्याल रख रहा है इंडिया
· वर्ष 2022 में स्मार्ट वॉच ऑनलाइन सर्च किया जाने वाले दूसरा सबसे प्रमुख उत्पाद रहा है जो दर्शाता है कि भारतीय घड़ी की सुई अपने स्वास्थ्य की ओर घुमा रहे हैं।
· पुरुषों में ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स के प्रति पहले से ज्यादा रुझान देखने को मिल रहा है और 60 फीसदी से ज्यादा ऑर्डर्स टियर 4 बाजारों से आ रहे हैं।
· टियर 2 शहरों से सेनेट्री नेपकिन्स के ऑर्डर 9 गुना बढ़े हैं जो इस बात को दर्शाता है कि ई-कॉमर्स किस प्रकार लाखों भारतीय महिलाओं के लिए उत्पादों तक पहुंच बढ़ा रहा है।
वर्ष 2022 की शॉपिंग कार्ट
· देश के हर कोने से प्रति मिनट साड़ी के ऑनलाइन 148 ऑर्डर प्राप्त हुए हैं जो दर्शाता है कि साड़ी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
· इस दौरान 93 हजार टी-शर्ट, 51,725 ब्लूटूथ इयरफोन और 21,662 लिपस्टिक्स प्रतिदिन बेची गईं। राजस्थान में सबसे ज्यादा ब्लूटूथ इयरफोन, झारखंड में एक्सटेंशन बोर्ड, हरियाणा में ब्लूटूथ इयरफोन और असम में बॉडी लोशन की खरीद सबसे ज्यादा देखी गई।