केकडी 22 दिसम्बर(पवन राठी) /
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) विकास पंचोली ने बताया कि
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01जनवरी.2023 के संदर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में संचालित की जा रही है। उक्त अवधि में प्राप्त दावे / आक्षेपों की सूची (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) के कार्यालय में चस्पानगी की गई सूची के 7 दिन पश्चात आयोग की वेबसाइट व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.)केकडी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड, मतदान केन्द्रों पर चस्पानगी की गई है। इसके अलावा आप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम.) के कार्यालय से दावे / आक्षेपों एक प्रति प्राप्त कर सकते है।