अजमेर कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने जेएलएन अस्पताल अधीक्षक प्रिंसिपल चिकित्सा मंत्री जिलाधीश व मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर अजमेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय जेएलएन के सभी संविदा कर्मियों को 1 से 10 तारीख तक वेतन दिए जाने की मांग की है।
शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि मात्र 5 से ₹7000 के प्रतिमाह वेतन के अंदर यह लोग पूरी इमानदारी से सर्दी गर्मी बरसात में अपनी सेवा देते हैं परंतु ठेकेदार एवं विभागीय अधिकारियों के बीच में ना जाने ऐसी क्या कमी रह जाती है जिस कारण से इनको भुगतान 10 तारीख तक नहीं होता है
आज भी दूसरा महीना होने आया है और वेतन नहीं मिला हे।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि आए दिन ऐसा होता रहता है पूर्व में भी कई बार हुआ जिसकी शिकायत कराई उसके बाद इनको वेतन दिया गया ।
शैलेश गुप्ता ने अस्पताल अधीक्षक से मांग की है कि एक कमेटी ऐसी बना दी जाए जो 1 से 10 तारीख तक सभी संविदा कर्मियों को वेतन दे देवें जिससे इनको वेतन में परेशानी का सामना ना करना पड़े।