श्री मेहन्दीपुर बालाजी कोटड़ा धाम : 56 भोगों का आज लगेगा भोग

ऐसी मान्यता है कि कलयुग में देवी-देवता वास नहीं करते हैं। कलयुग के देवता रामभक्त हनुमान आज भी विद्यमान है और अपनी उपासना करने वाले भक्तों के दु:ख-दर्द दूर करते है। इस कलयुग में एकमात्र हनुमानजी ही जागृत और साक्षात् शक्ति हैं, जिनके समक्ष कोई मायावी शक्ति ठहर नहीं सकती है। ऐसे ही चमत्कारी हनुमानजी कोटड़ा स्थित मेहन्दीपुर बालाजी धाम में विराजमान है जो आने वाले सभी भक्तों के दुख-दर्द एवं पीड़ा हर रहे है। हनुमानजी के उपासक महन्त विष्णुदास जी ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को आने वाली चौकी में प्रभु सभी भक्तों के दु:ख-दर्द दूर करने के उपाय बताते है।
पौष बड़ा एवं शरद ऋतु के 56 भोगों का आज लगेगा भोग
आज शनिवार, दिनांक 24 दिसम्बर, 2022 को कोटड़ा स्थित मेहन्दीपुर बालाजी धाम में पौष बड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री बालाजी महाराज के दाल के बड़े एवं सूजी के हलवे का भोग लगाया जायेगा। इस वर्ष के पौष बड़े के आयोजन में घी रोट, बाजरे की खिचड़ी, मक्के का खिचड़ा, मक्के की रोटी, बाजरे की रोटी, दाल का हलवा, गाजर का हलवा, केसर का दूध, गौंद के लड्डू, हल्दी के लड्डू, उड़द के लड्डू इत्यादि का भोग लगाया जायेगा।
महंत विष्णुदास जी ने बताया कि सायं 5.30 बजे आरती के पश्चात् सभी भक्तगणों में प्रसाद का वितरण किया जायेगा। साथ ही बिजयनगर से आई भजन मण्डली द्वारा श्री बालाजी महाराज के भाव विभोर भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। सभी भक्तजन सादर आमंत्रित है, पधारकर सभी कार्यक्रमों का आनंद लवें।
महन्त विष्णुदास
मो. : 8875757543

error: Content is protected !!