अखिल भारतीय राष्ट्रीय रेगर महासभा के चुनाव 25 दिसम्बर को

आज दिनांक 23 दिसम्बर 2022 – आगामी 25 दिसंबर को अखिल भारतीय राष्ट्रीय रेगर महासभा के होने चुनावों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी दयानंद कुलदीप व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद प्रत्याशियों ने शुक्रवार को अजमेर किशनगढ़, नसीराबाद, सरवाड़, श्रीनगर आदि क्षेत्रों में दौरा कर मतदाताओं व समाज के लोगों से जनसंपर्क कर मत व समर्थन मांगा।
यह जानकारी देते हुए अरविन्द धौलखेड़िया ने बताया कि इस दौरान अजमेर में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी दयानंद कुलदीप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी सीताराम मोरिया का अजमेर सरंक्षण मांगीलाल नोगिया, जिला अध्यक्ष अरविंद धोलखेड़िया, पुष्कर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र खेतावत, जिला महामंत्री मदनलाल चौहान, पुष्कर उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र बाकोलिया आदि रेगर समाज के लोगों ने माल्यार्पण व साफा बंधन कर अभिनंदन किया।
इस दौरान अखिल भारतीय रेगर महासभा के अजमेर जिलाध्यक्ष अरविंद व समाज की टीम प्रत्याशियों को आश्वस्त कर कहा कि समाज के मतदाताओं का उन्हें भरपूर सहयोग कर विजय बनाने में कोई कसर नहीं रखेंगे। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद प्रत्याशी दयानंद कुलदीप व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी सीताराम मौर्य ने समाज के लोगों से कहा कि उनके निर्वाचित होने पर वह समाज के अहम योगदान को नहीं भूलेंगे तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग कर समाज को सामाजिक व राजनीतिक प्लेटफार्म पर शिखर पर पहुंचाने में वह पीछे नहीं हटेंगे तथा हमेशा समाज हित के कार्य को प्रमुखता से हल कराने में तत्पर रहेंगे।
इस दौरान संरक्षक्ष मांगीलाल नोगिया, जिला अध्यक्ष अरविंद धोलखेड़िया, महामंत्री मदनलाल चौहान, हरिश्चंद्र बोकोलिया उपाध्यक्ष पुष्कर, प्रेमचंद बोकोलिया कोषाध्यक्ष पुष्कर पट्टी, नोरतमल जाजोरिया, मंत्री कैलाश रेड़िया, ठाकुरदास खटनावलिया व सोहनलाल उदैनिया सहित कई लोग मौजूद थे।

(अरविन्द धौलखेड़िया)
जिलाध्यक्ष
मो. 9314667613

error: Content is protected !!