संस्कृति द स्कूल मे दो दिवसीय वार्षिक प्रदर्षनी व पूर्व छात्र सम्मेलन

अजमेर 23 दिसम्बर संस्कृति द स्कूल मे प्रातः 10ः00 बजे विभिन्न विषयों की वार्षिक प्रदर्षनी का उद्घाटन हैडब्वॉय भाव्यांष शर्मा व हैडगर्ल एरा डगरा के अभिभावकों द्वारा किया गया।
विद्यालय प्रार्चाय ले. कर्नल ए. के त्यागी ने विभिन्न विद्यालय से आये षिक्षको व छात्रों का स्वागत व विद्यालय प्रबंधको का आभार व्यक्त किया । प्रदर्षनी के मुख्य विषय कृत्रिम बुद्विमता (आर्टिफिषियल इटेलजैंसी) पर विभिन्न विषयों में चार्टस व वर्किंग मॉडल बनाकर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया ।
विद्यालय के आर्ट एण्ड क्राफ्ट विभाग द्वारा एक से बढ़कर एक विभिन्न पेंटिग्स व कलाकृतियों का नायाब प्रदर्षन किया गया, जिसके अन्तर्गत हैडीक्राफ्ट के सामान जो विद्यार्थियों ने बेहद् लग्न व मेहनत से तैयार किए हैं उन्हें प्रदर्षन हेतु रखा गया था।
विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों व दर्षकों ने प्रदर्षनी में रखे गए मॉडल व चार्टस को सराहा तथा विद्यार्थियों का उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की ।
विद्यालय प्रधानाध्यापक डॉ. मनोज भारद्वाज के निर्देषन में प्रदर्षनी के साथ ही एलुमनाई मीट का भी आयोजन हुआ जिसमें सत्र 2008 से 2021 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । अपने षिक्षकों के साथ बिताए गए पलों व स्कूल से जुड़ी विभिन्न स्मृतियों में खोकर सभी अभिभूत हो गए ।
विद्यार्थियों के साथ उनके षिक्षक ने भी अपनी यादें साझा की । विद्यालय के भारतीय व पाष्चात्य संगीत विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये ।

error: Content is protected !!